दूर से ही अब नजरें मिलाना
कुछ दिनों तुम पास न आना
न आलिंगन होगा न हाथ मिलाना
बंद करो कुछ दिन अब सैर सपाटा
चारों तरफ हो रहा कोरोना कोरोना
घर मैं आओ तो सबसे पहले हाथ धोना
जब जरूरी हो तो ही निकलो बाहर
साथ मे रखा कीजिये तुम सेनेटाइजर
सतर्क सावधान सुरक्षित हो लीजिए
कुछ दिनों दुनियादारी से परे कर लीजिए
ज्यादा अफवाहों से भी डरोना
रहो सावधान भाग जाएगा कोरोना
©नीलम
बहुत बढिया
ReplyDeleteशुक्रिया मित्र🙏🙏
DeletePost a Comment