कुछ इश्क़ किया कुछ काम किया

                    फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

वो लोग बहुत ख़ुश-क़िस्मत थे

जो इश्क़ को काम समझते थे

या काम से आशिक़ी करते थे

हम जीते-जी मसरूफ़ रहे

कुछ इश्क़ किया कुछ काम किया

काम इश्क़ के आड़े आता रहा

और इश्क़ से काम उलझता रहा

फिर आख़िर तंग कर हम ने

दोनों को अधूरा छोड़ दिया

1 Comments

Post a Comment

Post a Comment

Previous Post Next Post