हर शब्द इस बात का गवाह है कि
कलम रुकी नहीं है, सांसें चल रही हैं !
प्रिय पाठकों, नमस्कार!
यह ब्लॉग हमारी स्वरचित रचनाओं, कविताओं कहानियों जो कि समसमायिकसायिकी घटनाओं पर मनोरंजन पर रोमांच पर यात्रा वृतांत किसी का जीवन परिचय , संस्मरण व्यंग्य हास्य ओज देशप्रेम राष्ट्रीय त्योहार आदि किसी भी शीर्षक पर आधारित हो सकते हैं ।
अक्सर जब भी अकेले होते हैं तो हमें सोचने का भरपूर समय मिल जाता है, जिसमें हम खुद पहुंचने की कोशिश करते हैं ।कभी - कभी हम गहरी कल्पनाओं में खो जाते हैं इन कल्पनाओं से ही उन रचनाओं का जन्म होता है जिनमें हमारी सोच की गहराई दिखती है,और कहीं न कहीं लेखक ने पाठकों के दिल तक पहुंचने की कोशिश करी रहती है। तो दोस्तो मेरी कलम समर्पित है मेरे शब्दों को आपके दिल तक पहुंचाने के लिए ।
यदि आप भी लिखने मे रुचि रखते हैं और आपको कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिल रहा हो, मार्गदर्शन की आवश्यकता चाहते हों या अपनी रचनाओं को पब्लिश कराने का प्लेटफॉर्म ढूंढ रहे हों तो हमसे जुड़ सकते हैं, हमारे ब्लॉग पर 👇
www.ghatiyonkigoonj.com
Facebook page :-www.facebook.com/Mylifemyrhythm/
0 Comments